PSSSB Forest Guard Exam Result 2022: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने वन रक्षक परीक्षा 2022 (विज्ञापन संख्या 07/2022 के तहत) का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा (Forest Guard Exam 2022) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की फाइनल आंसर-की (final answer key) भी जारी कर दी गई है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जल्द ही आगे की सूचना बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
PSSSB फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 13 नवंबर 2022 को किया गया था. परीक्षा के चार दिन बाद यानी 17 नवंबर को पीएसएसएसबी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का आंसर-की जारी किया गया था. PSSSB भर्ती अभियान (PSSSB recruitment drive) का उद्देश्य फ़ॉरेस्ट गार्ड के 200 रिक्त पदों को भरना है.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले 60,505 उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट सूची प्रकाशित की गई है. इसमें उम्मीदवारों द्वारा नाम, रोल नंबर और अंक शामिल हैं.
PSSSB Forest Guard result 2022: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद रिजल्ट टैब पर जाएं.
3.फॉरेस्ट गार्ड के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
4.PSSSB वन रक्षक परिणाम सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.अब रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं