PSSSB Recruitment 2024: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने भर्ती निकाली है. पीएसएसएसबी ने श्रम निरीक्षक ग्रेड-1, तकनीशियन ग्रेड-1, तकनीकी अधिकारी और तकनीशियन ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए तकनीशियन के कई तरह के कुल 59 नियमित और बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में किए जाएंगे, हालांकि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 16 फरवरी से शुरू होगी. इसके बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च (शाम 5.00 बजे तक) है.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
PSSSB Recruitment 2024: उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
PSSSB Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
लेबर इंस्पेक्टर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं तकनीशियन ग्रेड-1 के लिए 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 3 साल के अनुभव के साथ महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में तीन साल का पाठ्यक्रम होना चाहिए. इसके अलावा हेलीकाप्टर रखरखाव में और डीओईएसीसी के 'ओ' स्तर प्रमाणपत्र के समकक्ष कंप्यूटर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स होना चाहिए.
भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती, 1899 पद, 10वीं से बैचलर वाले करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन
PSSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना
सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है, जबकि पूर्व सैनिकों और आश्रितों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं