विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

PPSC Recruitment 2022-23: पंजाब लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

PPSC Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से 75 जूनियर ऑडिटर पद के लिए 12 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

PPSC Recruitment 2022-23: पंजाब लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
PPSC Recruitment 2022-23: पंजाब लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

PPSC Recruitment 2022-23: पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) (PPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. पंजाब सरकार के वित्त विभाग में जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 75 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण देख सकते हैं.

IBPS PO 2022 Exam: बैंक पीओ के 6432 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज ही अप्लाई करें, मौका इस तारीख तक 

PPSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख: 12 अगस्त 2022 
आवेदन शुल्क और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 16 अगस्त, 2022

PPSC Recruitment 2022-23: डिटेल 

जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी): 75 पद

PPSC सैलरी

भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 35,400 रुपये वेतन के रूप में मिलेगा. 

PPSC Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

क्वालिफिकेशन: बीकॉम (प्रथम श्रेणी) या एम.कॉम में डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे साझा की गई भर्ती अधिसूचना देखें.

PPSC Recruitment 2022 Notification 

PPSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा. प्रत्येक प्रश्न 4 चार अंक का होता है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को चार अंक मिलेंगे. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, कुल अंक से 1 (एक) अंक काट लिया जाएगा.

CEL Recruitment 2022: सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में बंपर भर्ती, डिटेल्स देखें और फटाफट करें अप्लाई 

PPSC RApply Online 

PPSC Recruitment 2022-23: आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com