Personality Improvement: लोग आपको समझते हैं ढीले तो इन आदतों को अपनाकर बढ़ाएं प्रोडक्टिविटी, रहेंगे सबसे आगे

Personality Improvement Tips: कई बार हम अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं और इसका सीधा असर हमारी प्रोडक्टिविटी पर पड़ता है. यदि आपका काम भी रह जाता है पेंडिंग तो इन आदतों को अपनाकर आप वर्कप्लेस में अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.

Personality Improvement: लोग आपको समझते हैं ढीले तो इन आदतों को अपनाकर बढ़ाएं प्रोडक्टिविटी, रहेंगे सबसे आगे

Personality Improvement Tips: पर्सनालिटी इम्प्रूवमेंट टिप्स में हम आपको बताएंगे कि प्रोडक्टिविटी कैसे बधाई जाती है.

Personality Improvement Tips: अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि काम बहुत बढ़ जाता है और हम उसे समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं. इसी वजह से बॉस के ताने और हमारे साथ काम करने वालों के मुकाबले हमे कम आँका जाता है. काम के समय पर पूरा न होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है काम पर फोकस न होना. यदि काम पर फोकस नहीं रहेगा तो आपकी प्रोडक्टिविटी पर इसका सीधा असर पड़ेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका काम समय पर ख़त्म हो जाए और कंपनी में आपकी अहमियत बढ़ जाए तो इसके लिए आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ानी पड़ेगी. आज पर्सनालिटी इम्प्रूवमेंट टिप्स में हम आपको बताएंगे कि प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाई जाती है. 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स पढ़ें और लोगों को इम्प्रेस करने का तरीका जानें  

महत्वपूर्ण कार्यों को पहले ख़त्म करें

कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे काम एक साथ आ जाते हैं, इस परिस्थिति में आपको जरूरी काम को प्राथिमकता देनी चाहिए. इसका सरल तरीका यह है कि आप प्राथमिकता के आधार पर एक लिस्ट बनाएं और उसके अनुसार एक-एक करके सभी काम को पूरा कर लें. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

काम करते समय डिस्ट्रैक्शन से बचें

यदि आप वर्कप्लेस पर अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले आपको काम के समय सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए. जिस टैब की आवश्यकता है सिर्फ उसे ही खोले और फोकस के साथ उस काम को पूरा करें. बहुत से टैब खुले रहने के कारण भटकाव आना स्वाभाविक है. ध्यान भटकने से आपकी प्रोडक्टिविटी कम होती है और आप काम को समय से पूरा नहीं कर पाते हैं. 

आईएएस सक्सेस स्टोरी पढ़ें

 कम समय लगने वाले काम को पहले निपटाएं 

पुरे दिन में कई सारे काम आते हैं, जिनमे से कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हे 2 मिनट से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है. कोशिश करें कि ऐसे छोटे काम को टालें नहीं बल्कि उसी समय निपटा लें. किसी को कॉल करना या फिर मेल करने जैसे काम को कभी भी बाद के लिए नहीं छोड़ना चाहिए, ऐसा करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ा सकते हैं. 

डेडलाइन सेट करें 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके लिए डेडलाइन सेट कर लें, इससे समय पर काम ख़त्म करने की जिम्मेवारी आप पर बनी रहेगी और आप उस काम को गंभीरता से करेंगे.