विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

हिमाचल पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

हिमाचल पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Himanchal Police Exam: भर्ती परीक्षा रविवार को पुन: करायी गई.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश पुलिस के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के करीब एक महीने बाद रविवार को पुन: परीक्षा करायी गयी जिसमें 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुई एक घंटे की पुन:परीक्षा में कुल 38,277 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. जबकि 1,032 ने परीक्षा नहीं दी.  उन्होंने बताया कि मोबाइल की मदद से होने वाली नकल रोकने के लिए जैमर्स लगाए गए थे.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में 40 स्थानों पर स्थित 736 परीक्षा हॉलों में 773 मोबाइल जैमर लगाए गए. इसके साथ ही केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह लोग 12 अगस्त को परोल और कांगड़ा जिलों में अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे. इसी कारण सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी.

बाद में इस संबंध में और गिरफ्तारियां हुई थी. आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों पर भर्तियां होनी है. 

अन्य खबरें
RRB Group D: रेलवे ने स्वीकार किए कई उम्मीदवारों के एप्लीकेशन, लोगों ने एनडीटीवी को किया धन्यवाद
सेना में 2021 तक शुरू होगा महिला सैनिकों का पहला बैच, प्रशिक्षण इसी साल दिसंबर में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com