OSSSC Recruitment 2021: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने लैब टेक्नीशियन के पदों पर कई सारी भर्तियां निकालने से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार राज्य के कई कॉलेज और अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के कुल एक हजार पदों पर भर्ती की जाएंगी. ये भर्तियां ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों और 7 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में होंगी. लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के जरिए अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है.
आवेदन प्रक्रिया
लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए OSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी. जिसके साथ ही आवेदन करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. एक्टिव हुए लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म भर दें. हालांकि आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करना होगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है. वहीं फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर की है.
ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (odisha sub-ordinate staff selection commission) की ओर से ये भर्तियां की जानी हैं. वहीं लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए कौन लोग आवेदन कर सकते हैं, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य तरह की जानकारी को जल्द ही ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 01 दिसंबर 2021
ऑनलाइन पंजीकरण करने की आखिरी तारीख- 21 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 25 दिसंबर 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं