OSSSC Recruitment 2020: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों और 7 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस पद पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
OSSSC फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 6 फरवरी 2021 तक किया जा सकता है. भर्ती प्रक्रिया ओडिशा फार्मासिस्ट सेवा के अनुसार आयोजित की जा रही है. इस प्रक्रिया के जरिए जिला कैडर में लगभग 600 रिक्तियां भरी जाएंगी.
OSSSC Pharmacist 2021 Recruitment: Notification
भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की फीस जमा करने की शुरुआत: 7 जनवरी 2021
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 30 जनवरी 2021
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख: 06 फरवरी 2021
भर्ती के लिए आयु सीमा
OSSSC फार्मासिस्ट 2021 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए. (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट होगी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं