OSSC CTS Prelims 2022 Answer key: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड टेक्निकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीटीएस प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से ओएसएससी सीटीएस प्रीलिम्स आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
जो उम्मीदवार ओएसएससी सीटीएस प्रीलिम्स आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना चाहते हैं, वे इसके लिए 8 जून 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड टेक्निकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 का आयोजन 4 जून 2023 को किया था.
ओएसएससी सीटीएस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1225 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसमें 1008 पदों पर जूनियर इंजीनियर (सिविल) और 217 पदों पर असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर की भर्ती की जानी है. ये सभी भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी.
UPSC NDA 2 2023 के लिए अलर्ट, एनडीए और नेवल एकेडमिक के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, Apply Now!
ओएसएससी सीटीएस आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें.
- आपत्तियां उठाएं, यदि कोई हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं