टीचर्स के लिए निकली वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू देकर पाएं जॉब

Sarkari Naukri: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है.

टीचर्स के लिए निकली वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू देकर पाएं जॉब

टीचर के पद पर निकली नौकरी.

खास बातें

  • टीचर के पद पर निकली नौकरी.
  • 30 से 31 मार्च के बीच वॉक इन इंटरव्यू.
  • कुल 29 पदों पर होगी भर्ती.
नई दिल्ली:

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर जॉब की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवार 30 मार्च से 31 मार्च तक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. Northeast Frontier Railway की तरफ से जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पद पर नौकरी के लिए 30 से 31 मार्च के बीच वॉक-इन इंटरव्यू होंगे, जिसके माध्यम से 29 पदों पर भर्ती की जाएगी.

वैकेंसी की डिटेल्स

कुल पोस्ट- 29

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 7 पोस्ट
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 17 पोस्ट
प्राइमरी टीचर- 5 पोस्ट

Northeast Frontier Railway Recruitment Official Notification

योग्यता

PGT- इस पोस्ट पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास और ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही बीएड या एलीमेंट्री एजुकेशन /जेबीटी/पीटीटी में डिप्लोमा होना चाहिए या TET में पास होना चाहिए. 

TGT- ग्रेजुएशन/बीएड या टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) में पास होना चाहिए. इसके अलावा BPED वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. 

पे-स्केल

इन नौकरियों के लिए सैलरी 26,250 रुपये प्रति महीना रखी गई है. इंटरव्यू 30 और 31 मार्च को होंगे. 

पता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 Office of the General Manager (P), C/o - GM Office Complex, Maligaon, N.F. Railway, Guwahati-11