विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मांगे स्टेनोग्राफर पोस्ट पर आवेदन

स्टाइनोग्राफरों के लिए पारिश्रमिक 45,000 रुपये प्रति माह होगा. अभ्यर्थियों को स्नातक होना चाहिए और अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड होनी चाहिए. उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन जमा करना होगा. अगर आप वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो NCLT की आधिकारिक वेबसाइट nclt.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मांगे स्टेनोग्राफर पोस्ट पर आवेदन
Education Result
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने अनुबंध के आधार पर स्टेनोग्राफर पोस्ट पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट और टाइपिंग का ज्ञान प्राप्‍त उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 21 पदों के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं. यह आवेदन नई दिल्ली बेंच, अहमदाबाद बेंच, चेन्नई बेंच, कोलकाता बेंच और मुंबई बेंच के लिए आमंत्रित किए गए हैं. स्टाइनोग्राफरों के लिए पारिश्रमिक 45,000 रुपये प्रति माह होगा. अभ्यर्थियों को स्नातक होना चाहिए और अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड होनी चाहिए. उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन जमा करना होगा. अगर आप वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो NCLT की आधिकारिक वेबसाइट nclt.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
 अनुबंध की शुरूआती अवधि एक वर्ष के लिए होगी, आवश्यकता के आधार पर इसे एक साल तक आगे बढ़या जा सकता है. आपको बता दें कि अनुबंध को किसी भी समय किसी भी कारण बताए बिना ट्रिब्यूनल द्वारा खत्‍म किया जा सकता है. हालांकि, अनुबंधित उम्मीदवारों को एक महीने का अग्रिम लिखित नोटिस देकर अपना काम छोड़ने का विकल्प होगा.

उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि यह समय सीमा से पहले अधिकारियों तक पहुंच जाए. उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: