विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में विभिन्न पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में विभिन्न पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Limited – NALCO / नालको) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेकनीशियन के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लेबोरेटरी असिस्टेंट4 पद
2जूनियर अकाउंटेंट1 पद
3लेबोरेटरी टेकनीशियन2 पद
4नर्स ग्रेड III1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए जो शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं,वे इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यता
1लेबोरेटरी असिस्टेंटB.Sc. इन केमिस्ट्री
2जूनियर अकाउंटेंटICWA/ ICAI/ ग्रेजुएशन डिग्री
3लेबोरेटरी टेकनीशियन10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा
4नर्स ग्रेड III10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ B.SC.
 
वेतनमान:
इन पदों के लिए जो वेतनमान निर्धारित किए गए हैं,वे इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदवेतनमान
1लेबोरेटरी असिस्टेंटवेतनमान- 11700- 27500/-
2जूनियर अकाउंटेंटवेतनमान-14600- 36500/-
3लेबोरेटरी टेकनीशियनवेतनमान- 11700- 27500/-
4नर्स ग्रेड IIIवेतनमान- 11700- 27500/-
 
आयु सीमा:
इन पदों के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई हैं,वे इस प्रकार हैं:​
 
क्र.सं.वर्गआयु सीमा
1सामान्य (अनारक्षित)45 वर्ष
2अन्य पिछड़ा वर्ग48 वर्ष
3अनुसूचित जाति48 वर्ष
4अनुसूचित जनजाति50 वर्ष





 

 

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Limited – NALCO / नालको) में उपर्युक्त पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर 29 अक्टूबर 2016 तक या उससे पहले भेजें:

Manager (HRD)
Recruitment Cell, HRD Department
S&P Complex, National Aluminium Company Limited
NALCONAGAR, Angul-759145 (Odisha)

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, नालको, नाल्को, NALCO, National Aluminium Company Limited, Jobs In NALCO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com