विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

MPSC EXAMS: कब आयोजित किए जाएंगे MPSC के एग्जाम?

MPSC ने 7 अप्रैल को जानकारी दी थी कि स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 और सबोर्डिनेट एग्जाम 2020 को पोस्टपोन कर दिया है.

MPSC EXAMS: कब आयोजित किए जाएंगे MPSC के एग्जाम?
MPSC एग्जाम के बारे में नई जानकारी सामने नहीं आई है.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने एग्जाम के बारे में अभी तक नई कोई जानकारी साझा नहीं है. कमीशन अपने सभी एग्जाम और रिजल्ट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट  mpsc.gov.in पर शेयर करती है. MPSC ने 7 अप्रैल को आखिरी बार जानकारी दी थी कि स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 और सबोर्डिनेट एग्जाम 2020 को पोस्टपोन कर दिया है. ये एग्जाम अप्रैल और मई के महीने में आयोजित होने वाले थे.  

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था, "महाराष्ट्र स्टेट सर्विस के प्रीलिमिनरी एग्जाम और सबॉर्डिनेट एग्जाम क नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा. ये एग्जाम फिलहाल कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया गया है. "

हालांकि, इसके बाद MPSC ने लॉकडाउ की अवधि बढ़ने के बाद एग्जाम की तारीखों को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके मद्देनजर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. 

वहीं, दूसरी ओर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने बताया कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. अगर एग्जाम को दोबारा से री-शेड्यूल किया जाएगा, तो इसके बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी. कमीशन ने ये भी कहा कि वे स्थगित हुए एग्जाम और इंटरव्यू की नई तारीखों के बारे में फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद लेंगे.         

कमीशन ने नोटिस जारी करके कहा, "सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2020, इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और जियोलॉजिस्ट सर्विस मेन एग्जाम की तारीखें पहले ही जारी की जा चुकी हैं. अगर हालातों के मद्देनजर इन एग्जाम की तारीखों को बदलने की जरूरत पड़ती है तो इस बारे में UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com