MPPSC Prelim Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अधिसूचित किया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को आयोजित नहीं की जाएगी, बल्कि अब ये परीक्षा 25 जुलाई को होगी. हालांकि, आयोग ने इससे पहले परीक्षा स्थगित करने की अफवाहों का गलत बताया था, क्योंकि तब ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था.
ट्वीट के माध्यम से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "कोरोना महामारी के संक्रमण, अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित कर नवीन तिथि 25 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है."
कोरोना महामारी के संक्रमण, अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित कर नवीन तिथि 25 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है।#JansamparkMP pic.twitter.com/1FqqEYGElZ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 2, 2021
आयोग ने पहले इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और डेंटल सर्जन परीक्षा को स्थगित कर दिया था, जो जून के महीने में निर्धारित की गई थीं. आयोग ने कहा था कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी.
आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है, जो 18 अप्रैल को होने वाली थी.
बता दें कि आयोग ने 1 जून से चिकित्सा अधिकारी पद के लिए इंटरव्यू का राउंड शुरू कर दिया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के कुल 727 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती 14 मार्च को घोषित की गई थी और पंजीकरण प्रक्रिया 26 मार्च तक जारी रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं