MP PNST : सरकारी नर्स बनने के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई

MP PNST: एमपीपीईबी या एमपी व्यापम (MPPEB or MP Vyapam) स्टेट प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज बंद कर देगा.

MP PNST : सरकारी नर्स बनने के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई

MP PNST: रूल बुक, ऑफिशियल नोटिफिकेशन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) या एमपी व्यापम (MPPEB or MP Vyapam) स्टेट प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (state Pre-Nursing Selection Test) (पीएनएसटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आज आखिरी तारीख है. आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 25 सितंबर तक सुविधा दी जाएगी. रूल बुक, ऑफिशियल नोटिफिकेशन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है.  

प्राइमरी टीचर की निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी, एज लिमिट सहित अन्य डिटेल्स देखें

डिटेल में जानकारी 

MPPEB PNST परीक्षा 17 और 18 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के छह सरकारी नर्सिंग संस्थानों में 810 रिक्त सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.

बिहार सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

कौन कर सकता है आवेदन 

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर, 2021 तक 17-30 वर्ष होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के लिए छूट है.

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

क्वालिफिकेशन: कम से कम 45% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए.

PNST 2021 के अंकों के आधार पर, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

एमपी पीईबी पीएनएसटी 2021 रूल बुक डाउनलोड करें.

एमपी पीईबी पीएनएसटी 2021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.

एमपी पीएनएसटी 2021 के लिए आवेदन करने के चरण:

  • आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
  • प्री-नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें 
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें