विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2022

Sarkari Naukri: कर रहे हैं Government Job की तैयारी, Current affairs में देखिए आज की बड़ी घटनाएं

जुलाई 2022 में हुई बड़ी नेशनल, इंटरनेशनल और स्पोर्ट्स की घटनाओं को देखिए आज 1 अगस्त 2022 के इस करंट अफेयर में.

Read Time: 3 mins
Sarkari Naukri: कर रहे हैं Government Job की तैयारी, Current affairs में देखिए आज की बड़ी घटनाएं
Sarkari Naukri: कर रहे हैं Government Job की तैयारी, Current affairs में देखिए आज की बड़ी घटनाएं

Sarkari Naukri, Current affairs: गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरों से कूद को अपडेट रखना बहुत जरुरी होता है. अक्सर प्रत्योगी परीक्षा में ऐसे करंट अफेयर के सवाल पूछ दिए जाते हैं और जो अपडेट नहीं रहते वो उसका उत्तर पानी दे पाते. इसलिए इस लेख में हम आपके लिए करंट अफेयर लेकर आए हैं, जिससे देश और विदेशों में हो रही बड़ी घटनाओं को आप एक नजर में देख पाएं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल से जुड़े सारे महत्वपूर्ण करंट अफेयर, जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं यहां उपलध है.

Current affair: राष्ट्रीय समाचार (National News)

  • भारत में आज 16,464 कोविड 19 के नए मामले सामने आए हैं, कुल 1,43,989 सक्रिय है.
  • कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की गिरावट, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.
  • भारत में “Monkeypox” की स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र ने टास्क फोर्स का गठन किया.
  • 30 जुलाई, 2022 को मरने वाले केरल के युवक मंकीपॉक्स पॉजिटिव था.

खेल समाचार (Sports News)

  • भारतीय वेट लिफ्टर अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा वेट लिफ्टिंग के फाइनल में कुल 313 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
  • श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
  • भारतीय मुक्केबाज सागर ने 92 किग्रा के मुकाबले में कैमरून के मैक्सिम येग्नॉन्ग नजीयो को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर मिक्स्ड टीम बैडमिंटन सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
  • बॉक्सर शिव थापा स्कॉटलैंड के रीज़ लिंच से हारकर बाहर हो गए.
  • पुरुष हॉकी ग्रुप-बी मैच में भारत ने घाना को 11-0 से हराया.
  • स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा महिला एकल में क्यूएफ में आगे बढ़ी
  • भारत (11.4 ओवर में 102/2) ने एजबेस्टन में महिला T20I ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया.
  • मैक्स वेरस्टापेन ने लुईस हैमिल्टन से हंगेरियन ग्रांड प्रिक्स जीता.

अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News)

  • प्रिंस चार्ल्स की चैरिटी ने 2013 में ओसामा बिन लादेन के परिवार से 1 मिलियन पाउंड लिया था.
  • पूर्व फिलीपींस के राष्ट्रपति फिदेल रामोस का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया
  • इस सप्ताह के अंत में तापमान में तेजी से वृद्धि के कारण पुर्तगाल और फ्रांस को जंगल की आग का सामना करना पड़ा 
  • इजरायल के प्रधान मंत्री यायर लैपिड ने संयुक्त राष्ट्र पर इजरायल की जांच करने वाले एक आयोग को भंग करने का दबाव बनाया.
  • स्पेन ने दूसरी मंकीपॉक्स से संबंधित मौत की सूचना दी है, जिससे अफ्रीका के बाहर मौजूदा संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या तीन हो गई है.
  • जो बिडेन लगातार दूसरे दिन कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए, लेकिन “अभी भी अच्छा महसूस कर रहे हैं.
  • चीनी रॉकेट पृथ्वी पर बेकाबू होकर फिलीपींस द्वीप के पास गिरी 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Sarkari Naukri: कर रहे हैं Government Job की तैयारी, Current affairs में देखिए आज की बड़ी घटनाएं
RSMSSB ग्रेड 2 बंपर वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4,197  पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन, 12वीं पास
Next Article
RSMSSB ग्रेड 2 बंपर वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4,197  पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन, 12वीं पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;