SSC Recruitment 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कोरोनावायरस (Coronaviru) के चलते कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL 2019) एग्जाम और जूनियर इंजीनियरिंग एग्जाम (JE) पहले ही स्थगित कर चुका है. लेकिन इन दो एग्जाम के अलावा कई दूसरे एग्जाम भी स्थगित किए जा सकते हैं. दरअसल, देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते हालातों के मद्देनजर स्कूल से लेकर एंट्रेंस और रिक्रूटमेंट एग्जाम तक स्थगित करने पड़े हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी एग्जाम भी स्थगित हो सकता है. ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर और CAPFs 2020 एग्जाम भी स्थगित होने की आशंका है. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल को शुरू होने वाली है और 16 मई आवेदन करने का अंतिम दिन है. इस पद के लिए पेपर 1 एग्जाम 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना है. ये एग्जाम कंम्यूटर बेस्ड होगा. लेकिन देश में कोरोनावायरस के चलते हुए हालातों को देखते हुए ऐसी खबरें हैं कि ये एग्जाम स्थगित किया जा सकता है.
इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2020 के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल को शुरू होनी है. 16 मई आवेदन करने का आखिरी दिन है. ये एग्जाम 1 अक्टूबर को होने वाला है, जो कंप्यूटर बेस्ड होगा.
माना जा रहा है कि देश के हालातों के मद्देनजर SSC इन एग्जामिनेशन के शेड्यूल में बदलाव कर सकता है. इन एग्जाम को देने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एग्जाम से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपडेट्स ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं