LIC AAO, AE, AA Prelims Exams 2020 Postponed: कोरोनावायरस के चलते दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है. देश में कोरोनावायरस की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर्स (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पद पर भर्ती के लिए होने वाले प्रीलिमिनरी एग्जाम रद्द कर दिए हैं. ये एग्जाम 4 अप्रैल को होने वाले थे, जिन्हें कोरोनोवायरस के खतरे को देखते हुए कैंसिल कर दिया गया है.
LIC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है, जिसमें रिक्रूटमेंट एग्जाम के कैंसिल होने की जानकारी दी गई है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के 50 पदों पर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 168 पदों पर भर्ती होनी है. फिलहाल एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है. एग्जाम अब कब होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Preliminary Exams For Asst Engineers/ AA/ AAO (Specialist)- 2020 Official Notification
ऐसे होगा रिक्रूटमेंट एग्जाम
LIC के रिक्रूटमेंट के लिए प्रीलिमिनरी एग्जाम ऑनलाइन ही होगा. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल शामिल होंगे. एग्जाम 70 नंबर्स के लिए होगा. जो उम्मीदवार प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करेंगे उन्हें इसके बाद मेन एग्जाम और इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा.
प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए LIC की तरफ से जारी किए गए नोटिस को ऐसे देखें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.
- इसके बाद पेज पर नीचे की तरफ करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- असिस्टेंट इंजीनियर्स/ AAO 2020 के पेज पर क्लिक करें.
- नोटिस आपके सामने खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं