KMC Recruitment 2021: कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसाइटी ने मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर पार्ट-टाइम और स्टाफ नर्स के पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 17 मई को होगा और मेडिकल ऑफिसर पार्ट-टाइम के लिए इंटरव्यू 24 मई को है. स्टाफ नर्स के पद के लिए इंटरव्यू की तारीख अभी जारी नहीं हुई है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र डाउनलोड करने और आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए केएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.kmc.gov.in पर जाएं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
- मेडिकल ऑफिसर : 50 पद
- मेडिकल ऑफिसर ( पार्ट टाइम) : 71 पद
- स्टाफ नर्स : 205 पद
भर्ती के लिए योग्यता
मेडिकल ऑफिसर / मेडिकल ऑफिसर पार्ट-टाइम पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप होनी चाहिए.
स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों द्वारा बी.एससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया होना चाहिए. उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं