विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (KPCL) में 85 असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (KPCL) में 85 असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Karnataka Power Corporation Limited - KPCL) ने 85 असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 सितम्बर, 2016 तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पद रिक्तियां
    1असिस्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन)    44 पद
    2असिस्टेंट (अकाउण्टस)    41 पद
 
मानदंड एवं वांछित योग्यता:
असिस्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन): इस पद के लिए UGC द्वारा अनुमोदित कर्नाटक के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए. या बी.काम. या बी.एससी. का 3 वर्षीय नियमित डिग्री पाठ्यक्रम किया हो.

असिस्टेंट (अकाउण्टस): इस पद के लिए UGC द्वारा अनुमोदित कर्नाटक के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.काम. का 3 वर्षीय नियमित डिग्री पाठ्यक्रम किया हो.

उम्र सीमा:
क्र.सं.पदउम्र सीमा
    1सामान्य वर्ग (जनरल मेरिट)    35 वर्ष
    2अन्य पिछड़ा वर्ग    38 वर्ष
    3एससी/एसटी/कैट-।    40 वर्ष
    4भूतपूर्व सैनिक    45 वर्ष
 
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी KPCLकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 सितम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड, कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड में नौकरी, सरकारी नौकरी, Karnataka Power Corporation Limited, Karnataka Power Corporation Limited Jobs, KPCL, KPCL Jobs, Govt Jobs