Jharkhand Police Constable Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कांस्टेबल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (JCCE 2024) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जेएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार जेएसएससी जेसीसीई 2024 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जेएसएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है. उम्मीदवारों को सुधार विंडो के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को संपादित करने का अवसर भी मिलेगा. उम्मीदवार 20 से 22 फरवरी तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए झारखंड में गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग में कुल 4919 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी.
JSSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र
जेएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
JSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
झारखंड कांस्टेबल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (JCCE 2024) के कई चरण होंगे. उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ का आयोजन किया जाएगा. पुरुषों को 60 मिनट में 10 किमी और महिलाओं को 30 मिनट में 5 किमी की दूरी तय करनी होगी.
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्राप्त होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 21700 रुपये से 69100 रुपये सैलरी मिलेंगे और उन्हें झारखंड के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
JSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
झारखंड में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं झारखंड राज्य के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. जेएसएससी भर्ती 2024 पंजीकरण शुल्क का भुगतान 16 फरवरी तक किया जा सकता है.
झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फॉर्म कैसे भरें |How to Apply Online for JSSC Police Constable 2024
जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए वेबपेज पर रीडॉयरेक्ट किया जाएगा.
यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर दें.
अब जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और झारखंड पुलिस कांस्टेबल 2024 आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं