विज्ञापन
This Article is From May 07, 2017

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 2808 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने  'इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड (कंप्यूटर नॉलेज एंड हिंदी टाइपिंग पोस्ट्स) कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2017’ के तहत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 2808 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
Education Result
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने  'इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड (कंप्यूटर नॉलेज एंड हिंदी टाइपिंग पोस्ट्स) कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2017’ के तहत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्गीय लिपिक, पंचायत सचिव और आशुलिपिक के कुल 2808 पदों के लिए आवेदन मंगाया है.

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा निम्न वर्गीय लिपिक के पदों के लिए हिंदी टाइपिंग में और आशुलिपिक के पदों के लिए हिंदी शॉर्टहैंड में अच्छी गति जरूरी है. 
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन :
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर योग्य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया :
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का प्री एग्जाम, मेन एग्जाम, कंप्यूटर नॉलेज परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JSSC, JSSC Job, Panchayat Secretary, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग