विज्ञापन

JPSC PCS 2024 Result: आखिर और कितना करना होगा इंतजार, जेपीएससी कब जारी करेगा पीसीएस फाइनल रिजल्ट?

JPSC PCS Result: झारखंड पीसीएस की भर्ती परीक्षा का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है. लेकिन जेपीएससी ने अबतक कोई अपडेट नहीं दी है. रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

JPSC PCS 2024 Result: आखिर और कितना करना होगा इंतजार, जेपीएससी कब जारी करेगा पीसीएस फाइनल रिजल्ट?
कब जारी होगा जेपीएससी का फाइनल रिजल्ट
नई दिल्ली:

JPSC PCS Final Result 2024: लंबा समय बीत चुका है और उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. झारखंड सर्विस पब्लिक कमीशन की ओर से आयोजित संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा के तीनों चरण समाप्त हो चुके हैं, अब बस रह गया है तो केवल रिजल्ट का इंतजार. लेकिन आयोग की तरफ से फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. क्योंकि एक लंबा समय बीत चुका है तो उम्मीदवारों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है. जो जेपीएससी की इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट को लेकर अपडेट जानना चाह रहे हैं. जेपीएससी पीसीएस 2024 के इंटरव्यू के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने के बाद, आप उसे देख सकते हैं. 

कब हुई थी JPSC PCS की परीक्षाएं?

जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को दो शिफ्ट में हुई थी. प्री के नतीजे 22 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे. मेन्स की परीक्षा  22 जून से 24 जून तक हुई थी. जिसका रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी किया जा चुका है. मेन्स रिजल्ट के बाद इंटरव्यू जुलाई में कराई गई थी. अब फाइनल रिजल्ट जारी होना बाकी है. 

इतने पदों पर होंगी भर्ती

जेपीएससी पीसीएस की भर्ती के जरिए 342 पदों को भरा जाएगा. जिसमें, DSP, DC सहित अलग-अलग विभागों में नियुक्ति की जाएगी. जेपीएससी का नोटिफिकेशन साल 2021 के बाद 2024 में जारी किया गया था. झारखंड के उम्मीदवारों की ये डिमांड होती है कि जेपीएससी हर साल भर्तियां निकालें. हालांकि इस साल जेपीएससी भर्ती निकालेगा या नहीं ये कह पाना मुश्किल है. 24 सालों में जेपीएससी ने 11वीं बार परीक्षा ली है. ऐसे में झारखंड के उम्मीदवारों को काफी हताशा महसूस हो रही है.

ये भी पढ़ें-UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड पीसीएस भर्ती के लिए आने वाला है नोटिफिकेशन, DSP, DC सहित जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: