विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Job For Students 2022: दिल्ली सरकार ने युवाओं की जॉब के लिए UN के साथ मिलाया हाथ

Job For Students 2022: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के छात्रों के लिए रोजगार (Job For Students 2022) के अवसर प्रदान करने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ हाश मिलाया है.

Job For Students 2022: दिल्ली सरकार ने युवाओं की जॉब के लिए UN के साथ मिलाया हाथ
Job Scheme For Students: दिल्ली सरकार ने युवाओं की जॉब के लिए UN के साथ मिलाया हाथ
नई दिल्ली:

Job For Students 2022: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ एक नई पायलट परियोजना की घोषणा की है. इससे छात्रों को जॉब (Job For Students) के नए मौके मिलेंगे. सरकार ने एक बयान में कहा कि DSEU और  UNICEF ने छात्रों के लिए 'करियर अवेयरनेस सेशन' शुरू किया है.

बयान में कहा गया है, "दिल्ली के कौशल विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ में युवाओं (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है ताकि छात्रों की रोजगार (Job For Students) के अवसरों तक पहुंच बनाई जा सके, छात्रों को नौकरी के लिए तैयार होने के साथ-साथ युवाओं की आवाज को सुनने और बढ़ाने में मदद मिल सके."

दिल्ली सरकार ने कहा कि इसके साथ ही युवाओं की जॉब (Job For Students) के लिए एक और साझेदारी की गई है, जिस प्रोजेक्ट का नाम है, 'युवा स्टेप अप - बानो जॉब रेडी'. यह छह महीने का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट द्वारा दिल्ली में डीएसईयू के छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं के साथ पहुंच बढ़ाने के लिए संचालित किया जा रहा है. 

बता दें कि छात्रों की नौकरियों (Job For Students) के लिए शुरू की जा रही यह पायलट योजना 20 जुलाई से अंबेडकर डीएसईयू शकरपुर-1 परिसर में चलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com