भाविनि, परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी और डिप्लोमा होना चाहिए. शैक्षिक / तकनीकी योग्यता एक मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / केंद्रीय या राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा बोर्ड से होनी चाहिए.

भाविनि, परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि), परमाणु ऊर्जा विभाग, कांचीपुरम, तमिलनाडु में 14 वैज्ञानिक सहायक की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्तियां स्वास्थ्य भौतिकी, रसायन विज्ञान, विद्युत, मैकेनिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन में उपलब्ध हैं. आवेदकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी और डिप्लोमा होना चाहिए. शैक्षिक / तकनीकी योग्यता एक मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / केंद्रीय या राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा बोर्ड से होनी चाहिए.
 

आपको बता दें कि उम्‍मीदवारों को शिफ्ट में काम करना होगा. जिन उम्मीदवारों के पास इलैक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लोमा है वह इंस्ट्रुमेंटेशन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और जिन उम्‍मीदवारों के पा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा है वह इलेक्ट्रिकल पपद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  उम्‍मीदवारों का चयन रिटन टेस्‍ट और पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार रिटन टेस्‍ट में सफल होंगे वह इंटरव्‍यू के लिए शॉटलिस्‍ट किए जाएंगे. लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार दोनों में सफल अभ्यर्थियों को केवल व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा.

उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhavini.nic.in पर जाकर 4 नवबंर से 24 नवंबर 2017 तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं.

 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com