संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवाओं (सीडीएस) परीक्षा (I), 2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. CDS एग्जाम साल में 2 बार आयोजित किया जाता है. सीडीएस (I) और सीडीएस (II) एग्जामिनेशन के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 2019 से शुरू हो रहे कोर्सेज में दाखिला मिल सकेगा. परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी, 2018 को कराया जाएगा. रिटन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर 8261 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. केवल इन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
GATE 2018 CCMT Counselling Schedule जारी, जानें पूरी जानकारी Written by: एनडीटीवी एजुकेशन टीम
इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को इन कोर्सेज में दाखिला मिल सकेगा:
जनवरी 2019 से शुरू हो रहे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 146वां कोर्स
जनवरी 2019 से शुरू हो रहे इंडियन नेवल अकादमी, एज़िंला, केरल कोर्स
फरवरी 2019 से शुरू हो रहे एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद (प्री-फलाइंग) ट्रेनिंग कोर्स (205 एफ(पी))
अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई 109वीं SSC कोर्स (एनटी)(पुरुषों के लिए)
अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 23वीं SSC महिला (नॉन-टेक्निकल)
इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को इन कोर्सेज में दाखिला मिल सकेगा:
जनवरी 2019 से शुरू हो रहे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 146वां कोर्स
जनवरी 2019 से शुरू हो रहे इंडियन नेवल अकादमी, एज़िंला, केरल कोर्स
फरवरी 2019 से शुरू हो रहे एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद (प्री-फलाइंग) ट्रेनिंग कोर्स (205 एफ(पी))
अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई 109वीं SSC कोर्स (एनटी)(पुरुषों के लिए)
अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 23वीं SSC महिला (नॉन-टेक्निकल)
RPVV स्कूलों के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
कैसे करें CDS Exam (I), 2018 का रिजल्ट चेक?
Step one: सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर जाएं.
Step two: दिए गए लिंक 'Written Result: Combined Defence Services Examination (Ii), 2018' पर क्लिक करें.
Step three: इस विंडो में रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
Step four: आपके समाने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Step one: सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर जाएं.
Step two: दिए गए लिंक 'Written Result: Combined Defence Services Examination (Ii), 2018' पर क्लिक करें.
Step three: इस विंडो में रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
Step four: आपके समाने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं