
डॉक्टर के कई पदों पर भर्ती
JIPMER Recruitment 2022: पुदुचेरी स्थित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER ) ने डॉक्टर के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां संस्थान के विभिन्न विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर की जाएंगी. ये भर्तियां 6 महीने के अनुबंध पर की जाएंगी. बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन मांगे हैं. आवेदन 8 अप्रैल 2022 तक करना होगा. आवेदन ऑनलाइ माध्यम में करना होगा.
यह भी पढ़ें
JIPMER जल्द ही 139 नर्सिंग ऑफिसर सहित ग्रुप बी, सी पदों पर भर्ती शुरू करने वाला है, डेट यहां जानें
Sarkari Naukri: Doctor Recruitment 2022: सीनियर रेजिडेंट के 15 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, योग्यता यहां से जानें
JIPMER Admit Card 2022 : ग्रुप बी और सी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
सीनियर रेजिडेंटः 51 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
एनएससी या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री यानी एमडी एमएस या डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सीनियर रेजिडेंट के तौर पर 90000 रुपये हर महीने एकमुश्त दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. यह आयोजन दो दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करना होगा.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
सबसे पहले जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट www.jipmer.edu.in पर जाएं. होमपेज पर निर्देशानुसार आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 अप्रैल 2022 तक (शाम 4.30 बजे तक)
इंटरव्यू की तिथिः 12 अप्रैल 2022 और 13 अप्रैल 2022