विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

JIPMER recruitment 2022: जिपमर में ग्रुप बी/सी के 143 पदों पर आवेदन का मौका, 12वीं पास करें आवेदन

JIPMER recruitment 2022: जिपमर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 143 पदों पर भर्ती निकाली है. 12वीं पास से लेकर बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JIPMER recruitment 2022: जिपमर में ग्रुप बी/सी के 143 पदों पर आवेदन का मौका, 12वीं पास करें आवेदन
जिपमर में 143 पदों पर मौका
नई दिल्ली:

JIPMER recruitment 2022: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुदुचेरी ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कुल 143 पदों पर की जानी हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च 2022 की सुबह 11 बजे से शुरू की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए इस महीने की अंत तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in. पर जाएं और अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर दें. आवेदन 30 मार्च 2022 की शाम 4.30 बजे तक किए जा सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जिपमर की वेबसाइट पर 11 अप्रैल 2022 की सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगा.

कुल 143 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 121 रिक्तियां ग्रुप बी पदों के लिए हैं और 22 रिक्तियां ग्रुप सी पदों के लिए हैं. ये भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, जेई, टेक्निकल असिस्टेंट, डेंटल मैकेनिक, एनेस्थीसिया टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी.

योग्यता (Qualification)

नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. वहीं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए मेडिकल लैबोरेटरी में बैचलर डिग्री के साथ दो साल का अनुभव और स्टेनोग्राफर और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से लें.

सैलरी (Salary)

गुप-बी और ग्रुप सी के लिए अलग-अलग सैलरी है. उम्मीदवारों को पद के हिसाब से 19,900 से 44,900 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 1500 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 10 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 मार्च 2022 को शाम 4.300 बजे तक

परीक्षा का आयोजनः 17 अप्रैल 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 11 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com