विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

JPSC Civil Services Exam: झारखंड में रद्द हुई 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा

JPSC Civil Services Exam: 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

JPSC Civil Services Exam: झारखंड में रद्द हुई 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा
JPSC ने 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा रद्द कर दी है.
नई दिल्ली:

JPSC Civil Services Exam: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission) ने 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा को रद्द कर दिया है. आयोग ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा रद्द की जा रही है क्योंकि जिन विभिन्न विभागों ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए रिक्तियों को अधिसूचित किया था, उन्होंने अपनी मांग वापस ले ली है. बता दें कि 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा को नोटिफिकेशन 26 फरवरी को जारी किया गया था. परीक्षा के लिए 1 मार्च यानी आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने थी, ये आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च तक चलती. 

आयोग ने चयन के लिए होने वाली तीन चरणों की परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी थी.  प्रारंभिक परीक्षा 5 अप्रैल और मुख्य परीक्षा 4 जून से 7 जून तक निर्धारित की गई थी. मुख्य परीक्षा के बाद होने वाले इंटरव्यू की तारीख 4 अगस्त से 14 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. हालांकि अब इस भर्ती को ही रद्द कर दिया गया है. साथ ही यह स्पष्ट भी नहीं है कि आयोग अब 2017, 2018 और 2019 की कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा को कब कराएगा.

बता दें कि झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर/एग्जिक्यूटिव ऑफिसर/स्पेश्लिस्ट ऑफिसर, झारखंड शिक्षा सर्विस क्लास-II,योजना अधिकारी/जिला योजना अधिकारी, सब इंस्पेक्टर (पुलिस), डिस्ट्रिक्ट कमांडर और असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर पद भर्ती होनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com