विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

झारखंड जिला जज भर्ती परीक्षा रिजल्ट को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होगी सुनवाई

झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस 2022 का फाइनल रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया था. इसमें 22 में से मात्र 13 कैंडिडेट्स को चयनित किया गया और नौ पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई.

झारखंड जिला जज भर्ती परीक्षा रिजल्ट को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होगी सुनवाई
झारखंड जिला जज भर्ती परीक्षा रिजल्ट को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होगी सुनवाई
नई दिल्ली:

Jharkhand District Judge Recruitment Exam 2022: झारखंड जिला जज प्रतियोगिता परीक्षा रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट जिला जज परीक्षा रिजल्ट के मामले में 11 अगस्त को सुनवाई करेगा. दरअसल झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस 2022 के तहत आयोजित झारखंड जिला जज परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर पांच उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई होनी है. उम्मीदवारों ने यह कहते हुए चुनौती दी गई है कि अंतिम रिजल्ट को फिर से नियमानुसार घोषित किया जाए एवं विनियमानुसार घोषित परिणाम को विधिवत अपास्त किया जाए. इससे पहले उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को उजागर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई 2023 को पांच उम्मीदवारों के इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को चार हफ्ते के अंदर जारी करने के आदेश पारित किए. 

बता दें कि उस याचिका में पहले पांच थे, चार को पक्षकार बनाया गया था तो सभी नौ लोगों के मार्क्स बताने की निर्देश जारी किए गए थे. सात लोग इंटरव्यू में पास हैं और दो लोग फेल हैं. इसलिए इस बार सातों पास लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में जिला जज भर्ती रिजल्ट को लेकर चैलेंज किया है, जिसका सुनवाई 11 अगस्त को होने वाली है. 

BPSC टीचर भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 अगस्त से, दो पालियों में होगी परीक्षा

क्या है मामला 

झारखंड हाईकोर्ट ने साल 2022 में जिला जज के 22 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था. राज्य में जजों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया था. इस परीक्षा में लगभग दो हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया. झारखंड जिला जज मुख्य परीक्षा में 66 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था, जिन्हें 12,13 और 14 मार्च 2023 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इंटरव्यू का रिजल्ट 23 मार्च 2023 को जारी किया गया, जिसमें मात्र 13 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया. बता दें कि यह भर्ती परीक्षा जिला जज के 22 पदों के लिए थी, ऐसे में नौ पद खाली रह गए. 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

इंटरव्यू के लिए 30 प्रतिशत अंक 

झारखंड जिला जज भर्ती परीक्षा के अंतिम राउंड यानी इंटरव्यू में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत थी, लेकिन नियमों की उपेक्षा करते हुए चयन के लिए इंटरव्यू में 50 प्रतिशत अंक लाने का क्राइटेरिया सेट किया गया. उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि जब वे मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में सफल हैं तो वे भी नौ रिक्त पदों पर चयन पाने के हकदार हैं. 

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, बिना देरी करें अप्लाई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com