Jet Airways Recruitment 2022: जानी-मानी विमान कंपनी जेट एयरवेज ने पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेट एयरवेज ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है. जेट एयरवेज ने एयरबस ए320, बोइंग 737एनजी और 737 मैक्स विमानों के लिए पायलटों की भर्ती शुरू कर दी है. कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट कर भर्ती की जानकारी साझा की है. कंपनी ने भर्ति को लेकर छह से ज्यादा ट्विट किए हैं.
Join us in creating history!
— Jet Airways (@jetairways) July 20, 2022
We are looking for exceptional professionals to join our Engineering team.
Send your CV to careers@jetairways.com to apply. #JetAirwaysIsHiring pic.twitter.com/BaoDedIl4D
घरेलू विमानन कंपनी को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को हवाई परिचालक का प्रमाणपत्र मिला था. जेट एयरवेज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हम एयरबस ए320 और बोइंग 737एनजी या मैक्स विमान चलाने वाले पायलटों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.''
Good things come to those that wait - Jet Airways will be flying again soon!
— Jet Airways (@jetairways) July 26, 2022
Inviting pilots who are current and type-rated on the Airbus A320 or Boeing 737NG or MAX aircraft, to apply to join us in creating history as we prepare to relaunch India's classiest airline. pic.twitter.com/LLKqrZx0dL
वर्तमान में कंपनी के बड़े में केवल एक बी737एनजी विमान है. एयरलाइन को सितंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं