विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2022

TSPSC AEE Recruitment 2022: असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1540 पदों पर जल्द होगी भर्ती, डेट्स देखें

TSPSC AEE Recruitment 2022: TSPSC ने विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

TSPSC AEE Recruitment 2022: असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1540 पदों पर जल्द होगी भर्ती, डेट्स देखें
TSPSC AEE Recruitment 2022: TSPSC असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1540 रिक्तियों को भरा जाएगा.

TSPSC AEE Recruitment 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) (TSPSC) ने विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भर्ती (Assistant Executive Engineer Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. TSPSC AEE Recruitment 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे. TSPSC असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भर्ती (Assistant Executive Engineer Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कुल 1540 रिक्तियों को भरा जाएगा.

अन्य जॉब अलर्ट देखें 

TSPSC AEE Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल 

AEE (Civil) in PR & RD Dept. (मिशन भगीरथ) - 302
AEE (Civil) in PR & RD Dept. - 211
AEE (Civil) in MA & UD-PH - 147
AEE (Civil) in T.W. Dept - 15
AEE in I&CAD Dept - 704
AEE (Mechanical) in I&CAD (GWD) - 3
AEE (Civil) in TR & B - 145
AEE (Electrical) in TR & B - 13

TSPSC AEE Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  

एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. वेबसाइट tspsc.gov.in पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डिटेल में उपलब्ध है. 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स

TSPSC AEE Recruitment 2022: इस उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन 

आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2022 तक 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

TSPSC AEE Recruitment 2022: क्वालिफिकेशन 

भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के प्रासंगिक इंजीनियरिंग क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.

आईएएस सक्सेस स्टोरी पढ़ें

TSPSC AEE Recruitment 2022: इतना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क के रूप में 200 रुपये और परीक्षा शुल्क के लिए 120 रुपये का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा.

करियर ऑप्शन देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com