ITBP Recruitment: 241 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका

ITBP के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक विभाग की वेबासइट  recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ITBP Recruitment: 241 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका

आईटीबीपी जवानों की फाइल फोटो

खास बातें

  • हर पद के लिए अलग-अलग है योग्यता
  • ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
  • आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

आईटीबीपी (ITBP)ने अपने यहां खाली पड़े 241 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....

यह भी पढ़ें: 3839 पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, 34000 से ज्यादा का वेतन

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए आईटीबीपी की वेबासइट  recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- हेड कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ-साथ मोटर मेकैनिक या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में आईटीआई के साथ तीन साल का अनुभाव होना भी जरूरी है. वहीं कांस्टेबल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही आईटीआई में मोटर मेकैनिक की डिग्री होने के साथ-साथ तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: 238 पर निकली है बंपर भर्तियां, आवेदन करने का आखिरी मौका

फिजिकल एलिजबिल्टी- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के पास 170 सीएम हाइट, 80 से 85 सीएम चेस्ट. एसटी उम्मीदवारों की हाइट 160 सीएम और चेस्ट 76 से 81 सीएम होना जरूरी है. वहीं सभी उम्मीदवारों का 7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 11 फीट की लौंग जंप तीन प्रयास मे और 3.5 फीट का हाई जंप तीन प्रयास में करना जरूरी होगा. 

VIDEO: युवाओं को कौन देगा नौकरी ?


इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के आवेदक मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं. आवेदक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई चालान की मदद से भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com