विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2021

ITBP Recruitment 2021: नोटिफिकेशन जारी, 88 पदों पर होगा चयन, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2021 Notification:भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और विशेषज्ञ के पद के लिए इंटरव्यू के आयोजन के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

ITBP Recruitment 2021: नोटिफिकेशन जारी, 88 पदों पर होगा चयन, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली:

ITBP Recruitment 2021 Notification:भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और विशेषज्ञ के पद के लिए इंटरव्यू के आयोजन के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 88 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. यह रोजगार केवल 3 वर्ष की अवधि के लिए होगा या जब तक नियमित रूप से सम्मिलित योग जो भी पहले हो या वह 70 वर्ष की आयु तक पहुंचता है. हालांकि, प्रारंभिक संविदात्मक नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी जिसे आईटीबीपी द्वारा वर्ष के आधार पर 2 वर्ष के लिए अधिकतम 70 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा के अधीन किया जा सकता है.

महत्वपूर्ण तिथियां:

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 10 और 17 मई 2021

आईटीबीपी भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

विशेषज्ञ और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 88 पद

ITBP भर्ती 2021 आयु सीमा - अधिकतम 70 वर्ष

आईटीबीपी भर्ती 2021 वेतन

विशेषज्ञ - 85,000 रुपये प्रति माह

जीडीएमओ - 75,000 रुपये प्रति माह

आईटीबीपी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके संबंधित विभाग के पते की जांच कर सकते हैं. (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com