IOCL Admit Card 2023: आईओसीएल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाना है. ये भर्तियां टेक्निशियन अपरेंटिस और ट्रेंड अपरेंटिस के कुल 1720 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.
IOCL Admit Card 2023: डायरेक्ट लिंक
आईओसीएल अपरेंटिस एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आीडी/ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट लेकर जाना होगा. आईओसीएल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
एग्जाम पैर्टन की बात करें तो अपरेंटिस भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज/ जनरल अवेयरनेस और संबंधित ट्रेड विषय से प्रश्न होंगे. परीक्षा 120 मिनट की होगी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेंगे, गलत उत्तर देने पर कोई अंक काटा नहीं जाएगा.
आईओसीएल अपेंटिस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the IOCL Apprentice Admit Card 2023?
आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
होमपेज पर 'भर्ती' या 'कैरियर' सेक्शन के आईओसीएल अपरेंटिस परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, 'सबमिट' या 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करें.
एक बार जब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाए, तो अपना नाम, परीक्षा तिथि, स्थान और अन्य प्रासंगिक विवरण सहित सभी जानकारी की जांच कर लें.
यदि सभी जानकारी सही है, तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें. अब इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं