UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने न्यू भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.
UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 25 नवंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 14 दिसंबर 2023 रात 11.59 बजे तक
आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 रात 11.59 बजे तक
UPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
यूपीएससी भर्ती 2023 अभियान के जरिए कुल 3 पदों को भरेगा, जिसमें ट्रांसलेटर (Dari) का एक पद और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के दो पद शामिल है.
UPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से करेगी. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी को लेकर जाना होगा.
UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग को छोड़कर अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी ब्रांच से या ऑनलाइन मोड में वीजा कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How To Apply for UPSC Recruitment 2023
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS'पर क्लिक करें.
सबसे पहले उम्मीदवर खुद को रजिस्टर करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान कर आवेदन पूरा करें.
आवेदन सबमिट करने के बाद रिकॉर्ड के लिए अपने आवेदन की एक प्रति डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं