Indian Railway Recruitment 2023: Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत लगभग सभी युवाओं की होती है. अगर आप भी रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कोंकण रेलवे) ने नई भर्ती निकाली है. कोंकण रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. लेटेस्ट अपडेट में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार रेलवे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं और फटाफट अप्लाई करें.
Konkan Railway Apprentice Recruitment 2023 Notification
Railway Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
सिविल इंजीनियरिंगः 30 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगः 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगः 10 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंगः 20 पद
डिप्लोमा (सिविल): 30 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स): 10 पद
डिप्लोमा (मैकेनिकल): 20 पद
सामान्य स्ट्रीम ग्रेजुएटः 30 पद
Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
कोंकण रेलवे की अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Railway Recruitment 2023: आयु सीमा
कोंकण रेलवे में भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 सितंबर 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी और अन्य रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
Railway Recruitment 2023: प्रति माह सैलरी
ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर स्टाइपेंड के रूप में 9000 रुपये प्रति माह और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार को प्रति माह 8000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे.
Railway Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस भर्ती के लिए सभी वर्षों/सेमेस्टर के लिए प्राप्त कुल अंकों को जोड़कर कुल प्रतिशत निकाला जाएगा और उसके अनुसार एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. किसी विशेष सेमेस्टर/वर्ष को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं