विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

RPF कांस्टेबल के 19,952 पदों पर भर्ती की सूचना है गलत, भारतीय रेलवे ने किया सचेत

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिफिकेशन और मैसेज वायरल हो रहा है.

RPF कांस्टेबल के 19,952 पदों पर भर्ती की सूचना है गलत, भारतीय रेलवे ने किया सचेत
RPF कॉन्स्टेबल नौकरी के लिए फेक नोटिस वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिफिकेशन और मैसेज वायरल हो रहा है. फेक नोटिफिकेशन में दावा किया गया है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कॉन्स्टेबल के पद के लिए 19,952 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस फेक नोटिस के सामने आने पर इंडियन रेलवे ने 21 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों को इसके प्रति सचेत भी किया था. हालांकि, उम्मीदवारों को वॉर्निंग देने के बाद भी फेक नोटिफिकेश ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी सर्च किया जा रहा है. 

Google सर्च रिपोर्ट के मुताबिक, आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए बड़ी मात्रा में खोच की गई है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि उम्मीदवार अभी भी गूगल पर नौकरी का नकली नोटिस सर्च कर रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर दूसरी जॉब्स के फेक नोटिस प्रसारित किए जा रहे हैं. 

रेलवे ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "बीते कुछ दिनों में ये रिपोर्ट सामने आई है कि कुछ वेबसाइट और सोशल मीडिया रेलवे सुरक्षा बल में लगभग 19,952 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती के बारे में गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, जो उम्मीदवारों को पैसे के बदले में भर्ती कराने का वादा कर रहे हैं. सभी उम्मीदवारों और जनता को इस बात की सूचना दी जाती है कि आरपीएफ (RPF) या रेल मंत्रालय की तरफ से किसी भी वेबसाइट पर या किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है." 

भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े ऑर्गेनाइजेशन में से एक है. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रेलवे की नौकरियां सबसे ज्यादा मांग में होती हैं. बड़े पदों पर भर्ती के लिए रेलवे को करोड़ों आवेदन मिलते हैं. 

नौकरी के नकली नोटिफिकेशन अलर्ट हमेशा एक खतरा साबित होते हैं. कई लोग पैसे के बदले में उम्मीदवारों को नौकरी देने का वादा करके धोखा देते हैं. ये उम्मीदवारों के साथ प्रशासन के लिए भी एक बड़ा सिरदर्द होते हैं, क्योंकि बाद में उम्मीदवार इस संबंध में आधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हैं.

नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे भर्ती संबंधी अपडेट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स, एंप्लॉयमेंट समाचार पत्र से ही जानकारी प्राप्त करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com