विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

Indian Navy Sailor Recruitment 2021: 2,500 पदों पर भर्ती के लिए आज शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

Indian Navy AA/SSR 2021: भर्ती अभियान के जरिए कुल 2,500 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें से 500 पद आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और 2000 पद सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)  के लिए हैं.

Indian Navy Sailor Recruitment 2021: 2,500 पदों पर भर्ती के लिए आज शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई
इंडियन नेवी 2021: 2,500 पदों पर भर्ती के लिए आज शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
नई दिल्ली:

Indian Navy AA/SSR 2021: भारतीय नौसेना आज 2,500 सेलर की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. आवेदन पत्र भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध होंगे. पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 मई है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2,500 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें से 500 पद आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और 2000 पद सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)  के लिए हैं.

Official Website

पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 मई को समाप्त हो जाएगी. 

लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए लगभग 10,000 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग परीक्षा (10 + 2 परीक्षा) में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं,  क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से अलॉट किया गया है.

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www. joinindiannavy.gov.in पर जाएं. 
- अगर पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो खुद को रजिस्टर करें. 
- अब अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करें और "Current Opportunities" पर क्लिक करें. 
- अब अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी को सबमिट करने से पहले जांच लें. 
- अपने एप्लिकेशन को सबमिट करने के साथ भविष्य के लिए हार्ड कॉपी भी निकाल लें. 
- मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर 23 जुलाई को उपलब्ध होगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
Indian Navy Sailor Recruitment 2021: 2,500 पदों पर भर्ती के लिए आज शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com