इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स (Group X Trades) और ग्रुप वाई ट्रेड्स (Group Y Trades) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती सिर्फ अनमैरिड पुरुषों के लिए है. इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, वो 2021 में शुरू होने वाले बैच को ज्वाइन करेंगे. ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2020 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
ग्रुप एक्स के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ग्रुप वाई के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष सेंट्रल या स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा दे चुका हो जिसमें कुल 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में भी 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
Sarkari Naukri: 10वीं पास इन 5 सरकारी नौकरियों के लिए नए साल में कर सकेंगे अप्लाई
उम्मीदवारों का चयन 3 फेज में होगा. फेज 1 में ऑनलाइन टेस्ट होगा. फेज 2 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट होगा. फेज 3 में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग ऑफिशल वेबसाइट airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं