विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

IIT BOMBAY में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

IIT BOMBAY में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
Education Result
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई (Indian Institute of Technology Bombay - IIT BOMBAY) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 29 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 8
क्र.सं.पदरिक्तियां
1एग्जीक्यूटिव ऑफिसर1 पद
2स्पोर्ट्स ऑफिसर1 पद
3सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर1 पद
4जूनियर मैकेनिक1 पद
5नर्स1 पद
6ऑफिस असिस्टेंट(अकादमिक/ फैकल्टी/ स्टूडेंट अफेयर्स)1 पद
7ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स)1 पद
8ऑफिस असिस्टेंट( इंफ्रास्ट्रक्चर/ एडमिन)1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यता
1एग्जीक्यूटिव ऑफिसरमास्टर डिग्री/ BE/ B-Tech
2स्पोर्ट्स ऑफिसरमास्टर डिग्री(स्पोर्ट्स/फिजिकल एजुकेशन)
3सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटरBE/ B-Tech इन कंप्यूटर/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ MCA
4जूनियर मैकेनिकITI/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग
5नर्सडिप्लोमा इन नर्सिंग
6ऑफिस असिस्टेंट(अकादमिक/ फैकल्टी/ स्टूडेंट अफेयर्स)बैचलर्स डिग्री
7ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स)बैचलर्स डिग्री
8ऑफिस असिस्टेंट( इंफ्रास्ट्रक्चर/ एडमिन)बैचलर्स डिग्री
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1एग्जीक्यूटिव ऑफिसर36 वर्ष
2स्पोर्ट्स ऑफिसर36 वर्ष
3सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर32 वर्ष
4जूनियर मैकेनिक26 वर्ष
5नर्स27 वर्ष
6ऑफिस असिस्टेंट(अकादमिक/ फैकल्टी/ स्टूडेंट अफेयर्स)27 वर्ष
7ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स)27 वर्ष
8ऑफिस असिस्टेंट( इंफ्रास्ट्रक्चर/ एडमिन)27 वर्ष
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1एग्जीक्यूटिव ऑफिसररुपये 40000- 56000/-
2स्पोर्ट्स ऑफिसररुपये 40000- 56000/-
3सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटररुपये 30000- 42000/-
4जूनियर मैकेनिकरुपये 18000- 26000/-
5नर्सरुपये 18000- 26000/-
6ऑफिस असिस्टेंट(अकादमिक/ फैकल्टी/ स्टूडेंट अफेयर्स)रुपये 18000- 26000/-
7ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स)रुपये 18000- 26000/-
8ऑफिस असिस्टेंट( इंफ्रास्ट्रक्चर/ एडमिन)रुपये 18000- 26000/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई (Indian Institute of Technology Bombay - IIT BOMBAY) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी IIT BOMBAY की वेबसाईट www.ircc.iitb.ac.in पर लॉग-इन कर 29 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई, Indian Institute Of Technology Bombay, Vacancies In IIT BOMBAY