विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

ICMR ने जारी किया फेलोशिप के लिए शेड्यूल, जानिए आवेदन करने का तरीका और एग्जाम डेट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप  (ICMR JRF) टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

ICMR ने जारी किया फेलोशिप के लिए शेड्यूल, जानिए आवेदन करने का तरीका और एग्जाम डेट
ICMR ने फेलोशिप का शेड्यूल जारी कर दिया है..
नई दिल्ली:

ICMR Fellowship 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप  (ICMR JRF) टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ICMR JRF के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि 27 मई आवेदन करने का अंतिम दिन है. इस एग्जाम के माध्यम से ICMR 150 फेलोशिप देगा. 

आवेदन करने के लिए योग्यता
अगर किसी उम्मीदवार के पास MSc/MA या दूसरी डिग्री है तो वे इस फेलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लोगों के डिग्री में कम से कम 55 फीसदी नंबर होने चाहिए. जबकि SC, ST और PwBD कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 20 सितंबर 2020 को 28 साल या इससे कम होनी चाहिए. हालांकि, SC, ST, PwBD के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट है. वहीं, ओबीसी कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल की छूट है. 

इस दिन होगा एग्जाम
ICMR पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ के सहयोग से परीक्षा आयोजित करेगा. इस फेलोशिप के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. 

ये है एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे. जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये एप्लीकेशन फीस के जमा करने होंगे. SC और ST उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रुपये है. वही, PwBD के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस नहीं है. 

कुल फेलोशिप में से 120 उम्मीदवारों को बायोमेडिकल साइंस ( माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइंफॉर्मेटिक्स, बायोफिजिक्स, इम्म्युनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बोटेनी, इंवायरमेंटल साइंस और वेटरनरी मेडिसिन) में फेलोशिप दी जाएगी. 

इसके अलावा 30 फेलोशिप सोशल साइंस जैसे साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, स्टैटिस्टिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ में दी जाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com