ICMAI Placements Activities Postponed: कोरोनावायरस (Coronavirus) दूसरे देशों के बाद भारत के लिए भी गंभीर समस्या बन गया है. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोरोनावायरस की वजह से अब इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सभी तरह की कैंपस प्लेसमेंट गतिविधियों पर रोक लगा दी है. ICMAI पहले देशभर में अप्रैल के महीने में कैंपस प्लेसमेंट करने वाला था. लेकिन कोरोनावायरस से देश में हुए लॉकडाउन (Corona Lockdown) की वजह से कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placements) की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है.
ICMAI ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि इंस्टीट्यूट नियोक्ताओं के संपर्क में है और हालातों का करीबी से जायजा ले रहा है. लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा इंस्टीट्यूट देशभर में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को शुरू कर देगा.
ICMAI Postponed Campus Placement Activities Official Notification
इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून महीने में होने वाले एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख भी आगे बढ़ा दी है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लेट फीस नहीं देनी होगी.
इसके अलावा इंस्टीट्यूट ने जून एग्जाम के लिए उन उम्मीदवारों को भी शामिल किया है, जिनकी ट्रेनिंग नहीं हो पाई है. बता दें इसमें कंप्यूटर ट्रेनिंग, CCS, IOTP और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है, जो CMA इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम में शामिल होने से पहले पूरी होना जरूरी होती है. हालांकि जून एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसकी छूट दी गई है.
एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर लॉग इन करके एग्जाम से जुड़ी अपडेट ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं