ICFRE Recruitment 2024: आईसीएफआरई यानी भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (ICFRE) ने जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) और फील्ड असिस्टेंट (FA) के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. ये भर्तियां अस्थायी है और केवल एक साल के लिए होंगी. हालांकि संस्थान प्रोजेक्ट के पूरा होने तक बढ़ा भी सकता है. आईसीएफआरई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रति माह 17000 रुपये से 24000 रुपये के बीच फेलोशिप दी जाएगी. उम्मीदवार से नोटिफिकेशन के लिए आईसीएफआरई की आधिकारिक वेबसाइट https://icfre.gov.in पर जाएं.
ICFRE Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
आईसीएफआरई भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल छह पदों को भरा जाएगा. इसमें जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 3 और फील्ड असिस्टेंट के 3 पद शामिल हैं.
ICFRE Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए उम्मीदवार के पास फॉरेस्ट्री/एग्रोफॉरेस्ट्री/फॉरेस्ट पैथोलॉजी /एनवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी से एमएससी डिग्री होनी चाहिए. फील्ड असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का साइंस विषय के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना जरूरी है.
ICFRE Recruitment 2024: उम्र सीमा
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग को दस साल की छूट है.
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
ICFRE Recruitment 2024: फेलोशिप
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद पर उम्मीदवार को 24 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप मिलेगी. वहीं फील्ड असिस्टेंट को 17 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जाएगी.
ICFRE Recruitment 2024: इंटरव्यू डेट एंड टाइम
आईसीएफआरई जेपीएफ और फील्ड असिस्टेंट पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू लेगा. इंटरव्यू का आयोजन 28 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. यह इंटरव्यू आईसीएफआरई, एफआरआई मेन बिल्डिंग का बोर्ड रूम, पी.ओ. न्यू फॉरेस्ट, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून 248006 में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को बायोडाटा के साथ अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाणपत्रों की ओरिजनल और फोटो कॉपी के साथ पहुंचना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं