विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

IBPS PO प्रीलिम्‍स 2017 का स्‍कोर जारी

IBPS PO प्रीलिम्‍स का ऑनलाइन परिणाम पोर्टल 7 नवंबर, 2017 तक सक्रिय था. आईबीपीएस पीओ पूर्व परीक्षा भर्ती की पहली चयन प्रक्रिया है. उम्मीदवारों को सेलेक्‍शन में मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही आधार माना जाएगा और इसी के अुनसार उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

IBPS PO प्रीलिम्‍स 2017 का स्‍कोर जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने IBPS PO 2017 के स्‍कोर्स जारी कर दिए हैं. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस पीओ 2017 के स्‍कोर देखे जा सकते हैं. IBPS PO 2017 के परिणाम 3 नवंबर, 2017 को घोषित किए गए थे. उम्मीदवार, जो स्कोर देखने का इंतजार कर रहे थे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर इसे देख सकते हैं. IBPS PO प्रीलिम्‍स का ऑनलाइन परिणाम पोर्टल 7 नवंबर, 2017 तक सक्रिय था. आईबीपीएस पीओ पूर्व परीक्षा भर्ती की पहली चयन प्रक्रिया है. उम्मीदवारों को सेलेक्‍शन में मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही आधार माना जाएगा और इसी के अुनसार उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.
 मुख्य परीक्षा के लिए IPBS PO का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करके इस तक पहुंच सकते हैं. आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 26 नवंबर, 2017 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रोबेशनरी ऑफिसर का अंतिम आवंटन अप्रैल 2018 तक पूरा हो जाएगा.

ऐसे चेक करें स्‍कोर्स:
Step 1: सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर दिए गए IBPS PO/MT 2017 Preliminary Exam लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अगले पेज पर स्‍कोर्स के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: नई विंडो में अपना रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर और पासवर्ड दर्ज करें.
Step 5: अपनी डिटेल सब्मिट करें और स्‍कोर देखें.

 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com