विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2018

IBPS recruitment 2018: PO के 4 हजार 102 पदों पर 14 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानिए वैकेंसी से जुड़ी हर जानकारी

पीओ के 4,102 पदों पर भर्ती के लिए 14 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे. उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

IBPS recruitment 2018: PO के 4 हजार 102 पदों पर 14 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानिए वैकेंसी से जुड़ी हर जानकारी
IBPS PO: प्री परीक्षा 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी.
नई दिल्ली: IBPS recruitment 2018:  इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने पीओ के 4,102 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ​IBPS PO के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर रखी गई है. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होता है. पीओ (probationary officer) भर्ती के लिए प्री की परीक्षा ऑनलाइन होगी. ये परीक्षा विभिन्न केंद्रों में 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी. प्री परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) के लिए ए़डमिट कार्ड (IBPS PO Admit Card)  18 सितंबर 2018 को जारी कर दिया जाएगा. IBPS PO Prelims Result अक्‍टूबर या नवंबर महीने के बीच में जारी किया जा सकता है.

ibps po 2018 प्री परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स की परीक्षा में बैठने को मिलेगा. मेन्स की परीक्षा (IBPS PO Mains Exam) 18 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है. मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि IBPS PO पद के लिए रिक्रूटमेंट करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. ये संस्था हर साल पीओ (probationary officer) के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाती है.

Railway Recruitment: 14 अगस्त को होने वाली Group C की भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आईबीपीएस (ibps 2018) की भर्ती परीक्षा के माध्यम से इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडीकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, कार्पोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और विजया बैंक सहित कुल 19 बैंकों में नौकरी की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जॉब्स से संबंधित अन्य खबरें
RRB Admit Card: Group D के 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Railway Recruitment 2018: Group C के उम्मीदवारों के लिए चल रही हैं 8-8 ट्रेनें, 2 स्पेशल ट्रेनें भी शामिल
BPSC 64th Notification 2018: आयोग ने बढ़ाई पदों की संख्या, जानिए वैकेंसी के संबंध में हर जानकारी
REET Result 2018 के बाद शिक्षकों के 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com