IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि घोषित कर दी है. आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जबकि अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer recruitment exam) का आयोजन जनवरी 2023 के मध्य में किया जाएगा. जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 (Indian Air Force Agniveer Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. सूत्रों की मानें तो उम्मीदवार जल्द ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
अग्निवीर भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ''अग्निवीरवायु सेवन 01/2023 के लिए स्टार 01/2023 के लिए रजिस्ट्रेशन पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में खुलेगा और ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2023 के मध्य में आयोजित की जाएगी. अपडेट के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.''
अग्निवीरों की योग्यता जानें
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. साथ ही कक्षा 12वीं / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए.
या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अग्निवीर बनने के लिए कितनी हो उम्र
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनमत उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां
IAF अग्निवीर विज्ञापन की तिथि: अक्टूबर / नवंबर माह 2022
IAF अग्निवीर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि: नवंबर 2022 का पहला और दूसरा हप्ता
IAF अग्निवीर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: जल्द ही घोषित की जाएगी
IAF अग्निवीर परीक्षा तिथि: जनवरी / फरवरी 2023
शाहरुख खान ने अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा मजेदार नोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं