विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

DU Recruitment 2022: डीयू के मिरांडा हाउंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई करें

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में 78 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकली हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.

DU Recruitment 2022: डीयू के मिरांडा हाउंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई करें
DU Recruitment 2022: डीयू के मिरांडा हाउंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी
नई दिल्ली:

DU Recruitment 2022: देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (notification for the recruitment of teaching staff ) जारी किया है. यह भर्ती डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House College) के लिए की जानी है. मिरांडा हाउस में ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर की जानी है. ये भर्तियां कॉलेज में कुल 18 विषयों या विभागों के लिए की जाएंगी. डीयू (DU) ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार http://colrec.du.ac.in पर जाएं और अपनी योग्यता को जांचने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है..

Delhi University Recruitment 2022: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण

मिरांडा हाउस में ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 78 पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियां कॉलेज में कुल 18 विषयों या विभागों के लिए हो रही हैं. कॉलेज को बंगाली, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिलोस्फी, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, जियोलॉजी और इलेमेंट्री एजुकेशन जैसे तमाम विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए. 

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री की हो. पीएचडी डिग्री हो या नेट या स्लेट की परीक्षा पास की हो. 

आवेदन की अंतिम तारीख

असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार http://colrec.du.ac.in लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 18 अक्टूबर 2022 तक भरे जाएंगे. 

भर्ती के नोटिफिकेशन को देखने और अपनी योग्यता की जांच करने या आवेदन के बार में किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या मिरांडा हाउस की आधिकारिक वेबसाइट www.mirandahouse.ac.in पर जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com