
हरियाणा स्टाफ सलेक्श कमीशन (HSSC) ने 1 हजार 137 वैकेंसी निकाली हैं और इस बाबत रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि ये वैकेंसी हरियाणा सरकार के विभन्नि विभागों के लिए हैं. कमीशन ने अभी भर्तियों के लिए सिर्फ विज्ञापन निकाला है और आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू होगी.
HSSC रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च रखी गई है. आवेदन की फीस भरने के लिए 27 मार्च तक का समय दिया गया है.
हर एक पोस्ट के लिए योग्यता का अलग-अलग पैमाना रखा गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती संबंधी विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता के मुताबिक आवेदन करें.
HSSC Recruitment 2020: नोटिफिकेशन चेक करें
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में किए गए प्रदर्शन, आर्थिक व सामाजिक मानकों में अर्जित किए गए प्वॉइंट्स और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी और सामाजिक व आर्थिक मानक के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं.
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर, अंग्रेजी, हिन्दी और अन्य प्रासंगिक विषयों के लिए 75 फीसदी अंक रखे गए हैं. वहीं, इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण और हरियाणा की संस्कृति संबंधी ज्ञान के लिए 25 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं.
लिखित परीक्षा कम्प्यूटर या ओएमआर आधारित होगी. परीक्षा मई या जून में हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं