Hindustan Copper Limited recruitment: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 'ट्रेड अप्रेंटिंस' के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कुल 100 पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और मैकेनिस्ट, टर्नर, कारपेंटर/प्लंबर और अन्य ट्रेड के लिए की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन चल रही है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
ट्रेड और पदों की संख्या
फिटर- 45 पद
इलेक्ट्रिशियन- 35 पद
वेल्डर (G&E)- 04 पद
मशीनिस्ट- 04 पद
टर्नर- 04 पद
कारपेंटर/प्लंबर- 04 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल/मैकेनिक)- 04 पद
योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास वाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में 60% अंकों के साथ ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2020 के हिसाब से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर 20 जनवरी तक दिए गए पते पर पहुंचाना होगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति हिंद कॉपर के झारखंड स्थित मऊभंडार संयंत्र में की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं