
Manohar Lal Khattar ने कहा कि राज्य में 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस और अन्य विभागों में जल्द ही 20,000 पदों पर भर्ती होगी.
राज्य में करीब 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां होगी.
हरियाणा सरकार ने 4 साल में 30,000 युवाओं को नौकरियां दी हैं.
मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि राज्य में अभी 10, 000 पदों पर भर्तियां पेंडिग हैं. खट्टर ने कहा कि राज्य के पुलिस और अन्य विभागों में जल्द ही 20,000 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में करीब 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां होगी. आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणाएं कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान कहीं. केएमपी एक्सप्रेसवे, यानी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि हरियाणा में सब इंस्पेक्टर (Haryana Police SI) और कॉन्सटेबल (Haryana Police Constable) के पदों पर जल्द ही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं